नईदिल्ली I 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन, ओलिंपिक मेडलिस्ट भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को नई जिम्मेदारी मिली है. मैरीकॉम को सर्वसम्मति से भारतीय ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष चुना गया है.
वहीं भारत के दिग्गज टेबिल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उपाध्यक्ष चुना गया है. उन्हें बीते दिनों ही खेल रत्न के लिए भी चुना गया था.
बीते दिनों मैरीकॉम, पीवी सिंधु, शिवा केशवन सहित 10 खिलाड़ियों को आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है.
मैरीकॉम की बात करें तो वो 8 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल्स जीतने वाली दुनिया की एकमात्र मुक्केबाज हैं.हैं. वो लाइट फ्लाइवेट कैटेगरी में दुनिया की नंबर एक मुक्केबाज भी रह चुकी हैं.
शरत कमल की बात करें तो भारत सरकार ने उन्हें इस साल मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड देने का फैसला लिया है. उन्होंने इस साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे.