कोरबाः आदिवासियों का प्रदेशव्यापी आंदोलन, उरगा चौक पर किया चक्काजाम

कोरबा। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने 32 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह 10 बजे से उरगा चौक पर चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम के साथ ही कोरबा-चांपा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। जानकार लोग बाईपास व आंतरिक सड़क का उपयोग कर रहे हैं। 

हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उमड़ पड़े हैं। चक्काजाम शाम 5 बजे तक चलेगा। चक्काजाम के मद्देनजर उरगा टीआई निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।