अनिल कुंबले ने दिया आईडिया कमाल का, सुझाव भर सकता है टीम इंडिया के घाव

नईदिल्ली I T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब ना जीत पाने का मलाल टीम इंडिया को जो है, भविष्य में उसे वैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ सकता है. ऐसा संभव हो सकता है भारत के बड़े मैच विनर रहे अनिल कुंबले की ओर से आए सुझाव के चलते. भारत के पूर्व कोच का दरअसल मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए लिमिटेड ओवर्स और टेस्ट फॉर्मेट की टीम पूरी तरह से अलग-अलग होनी चाहिए.

वनडे और T20 में इंग्लैंड की सफलता देखने के सफेद और लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के लिए अलग-अलग टीम रखने की चर्चा शुरू हो गई है. कुंबले ने कहा, निश्चित तौर पर आपको अलग-अलग टीमों की जरूरत पड़ेगी. आपको T20 विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है. आप उनके बल्लेबाजी क्रम पर गौर करिए.

कुंबले ने दिया दो अलग टीमों का सुझाव

कुंबले ने कहा, इंग्लैंड के लिए आज लियम लिविंगस्टन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आता है. किसी भी दूसरी टीम के पास नंबर सात पर लिविंगस्टन जैसा बल्लेबाज नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है. आपको इस तरह की टीम तैयार करनी होगी.

पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा, मैं वास्तव में इसको लेकर सुनिश्चित नहीं हूं कि आपको अलग कप्तान या अलग कोच चाहिए. यह सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की टीम का चयन करने जा रहे हैं. इसके बाद तय करें कि आपको कैसा सहयोगी स्टाफ और कप्तान चाहिए.

टॉम मूडी ने अलग-अलग कोच की वकालत की

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने हालांकि कहा अंतरराष्ट्रीय टीमों को अलग-अलग कोच रखने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. इंग्लैंड में ब्रैंडन मैकुलम उसके टेस्ट कोच जबकि मैथ्यू मोट लिमिटेड ओवर्स की टीम के कोच हैं.

मूडी ने इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद कहा, मेरा मानना है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि यह आगे बढ़ने का रास्ता है, फिर चाहे वह खिलाड़ी हो या सहयोगी स्टाफ, उन्हें अलग-अलग रखने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ऐसा लगता है इंग्लैंड की टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स की टीमों में काफी अंतर है. उन्होंने अच्छे खिलाड़ियों को तैयार किया है.