T20 World Cup 2022 Prize Money: विजेता को 13 तो भारत को मिलेंगे 4.56 करोड़ रुपये, जानें किस टीम को कितना इनाम?

टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से है

मेलबर्न। टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच है। यह मैच जीतकर खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं, फाइनल हारने वाली टीम 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) अपने साथ लेकर जाएगी। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी आईसीसी पैसों की बारिश करेगी। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से लेकर हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जाएगा। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 45.68 करोड़ रुपये) है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाएगी। पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों को भी 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपये) दिए जाएंगे। नामीबिया, यूएई, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम को 40,000 डॉलर रुपये दिए जाएंगे।

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को मिलेंगे 3.6 करोड़
सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम को 400,000 डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम कम से कम 800,000 हजार डॉलर का इनाम पक्का कर चुकी हैं।  

भारत को मिलेंगे 4.56 करोड़ रुपये
भारतीय टीम को इस विश्व कप में लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिलेंगे। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके लिए भारत को 3.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही सुपर-12 राउंड में भारत ने चार मैच जीते थे और हर मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को करीब 32.62 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस लिहाज से भारत को लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिलेंगे।  

सुपर-12 में बाहर होने वाली टीमों को 57 लाख
सुपर-12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70,000 डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपये) मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड और श्रीलंका की टीम पहले ग्रुप से सुपर-12 चरण में बाहर हो गई थीं। वहीं, दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम बाहर हुई थीं।  

प्राइज लिस्ट:

राउंडकितनेप्रति टीमकुल
विजेता1करीब 13.05 करोड़ रुपयेकरीब 13.05 करोड़ रुपये
उप-विजेता1करीब 6.52 करोड़ रुपयेकरीब 6.52 करोड़ रुपये
सेमीफाइनल हारने पर2करीब 3.26 करोड़ रुपयेकरीब 6.52 करोड़ रुपये
सुपर-12 में जीत पर30करीब 32.62 लाख रुपयेकरीब 9.76 करोड़ रुपये
सुपर-12 में हार पर8करीब 57.08 लाख रुपयेकरीब 4.55 करोड़ रुपये
पहले राउंड में जीत पर12करीब 32,50 लाख रुपयेकरीब 3.90 करोड़ रुपये
पहले राउंड में हार पर4करीब 32,50 लाख रुपयेकरीब 1.29 करोड़ रुपये
कुलकरीब 45.68 करोड़ रुपये