रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो गई है। कांग्रेस ने जीतने वाले उम्मीदवार का सर्वे भी पूरा कर लिया है। दोनों दलों ने पैनल बनाकर केंद्रीय संगठन को भेज दिया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा एक साथ हो जाएगी। कांग्रेस से दिवंगत पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी और भाजपा से परमानंद तेते के नाम पर मुहर लग सकती है।