नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में राहत मिली है। देश में कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 734 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले कल यानी शनिवार को 833 नए मामले दर्ज किए गए थे।
लगातार कम हो रहे एक्टिव केस
देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। एक्टिव केस घटकर अब 12,307 हो गए हैं। कल यानी 12 नवंबर को एक्टिव केस 12,553 थे। बीते 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या में 246 की कमी आई है। देश में कोरोना के अभी तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 66 हजार 377 मामले सामने आ चुके हैं।