बीजापुर। जिले में शनिवार को कार और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए हैं। मामला जिले के तोयनार थाना क्षेत्र का है।
हादसे के बाद पेड़ से टकराया ऑटो।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीजापुर के धनोरा चौक पर हुआ है। बताया जा रहा कि, कार रायपुर से बीजापुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान दूसरी ओर से ऑटो आ रहा था। इन दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, दोनों गाड़ियाँ टक्कर के बाद सड़क के नीचे खाई में उतर गई।
वहीं, ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई है। जिसकी पहचान शशिकला कोर्राम के रूप में हुई है। जबकि अन्य दो लोग घायल हैं। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बीजापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया है। दोनों घायलों का इलाज जारी है। हालांकि, इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है।