कोरबाः तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक की हुई पहचान

कोरबा। पिकनिक स्पॉट सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एबी 6115 पर सवार दो युवक सतरेंगा-गढ़ उपरोड़ा मार्ग की ओर जा रहे थे कि इन्हें एक तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों का यहां हुजूम इकट्ठा हो गया। 

सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक मृतक के पास मौजूद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान राहुल निर्मलकर निवासी 15 ब्लॉक टीपी नगर,कोरबा के रूप में हुई है। वह स्वराज कंपनी के सर्वमंगला ट्रेक्टर्स में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। समाचार लिखे जाने तक दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।