बिलासपुर। बिलासपुर में रामा मैग्नेटो माल में अचानक आग लग गई। यहां तीसरी मंजिल से धुआं निकलते देखकर आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। माल को तत्काल खाली कराया जा रहा है। वहीं, दमकल भी बुला लिया गया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
माल के अंदर धुआं उठते ही भागने लगे लोग।
श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो माल है। बताया जा रहा है कि मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल पर फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं-धुंआ हो गया। देखते ही देखते धुओं का गुबार माल से बाहर उठने लगा। ,वही आग लगने की जानकारी मिलते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों समेत तीसरे माले पर पहुंच गए। इधर, आग लगने के बाद माल को खाली कराया जा रहा है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही माल के बाहर जुटी भीड़।
धुआं भरते ही भागने लगे लोग
आग लगने के बाद माल के अंदर भी धुआं भरने लगा, जिसे देखकर माल पहुंच लोग दौड़ते हुए बाहर निकलने लगे। वहीं, माल के स्टाफ भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।