भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया
मेलबर्न। पाकिस्तान ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। पाक के लिए शान मसूद ने 42 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए।
अर्शदीप ने बाबर-रिजवान को पवेलियन भेजा
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच यानी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने भारत को 160 का टारगेट दिया है। यह वर्ल्ड कप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे बड़ा टोटल है।
भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और गेंदबाजों ने कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित किया। पहला वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप ने ओपनर्स बाबर और रिजवान समेत 3 पाकिस्तान बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। शान मसूद ने भी 52 रन बनाए। इफ्तिकार को भाग्य का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
टॉस के बारे में जरूरी फैक्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से भारत ने तीन बार टॉस जीता था और तीनों ही मैचों में हमें जीत मिली थी।
तस्वीर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे केएल राहुल की है। वे सिक्स रोकने का बेहतरीन प्रयास करते हुए दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के कप्तान और कोच वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी भिड़ंत से पहले।
मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का टीम हर्डल।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।