मेलबर्न। भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (23 अक्तूबर) को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बल्लेबाज शान मसूद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मसूद को अभ्यास सत्र के दौरान सिर पर गेंद लगी। वह गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर गए। इसके बाद मसूद को स्कैन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मसूद चोट लगने के बाद जमीन पर लेट गए। फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने उनका प्राथमिक उपचार किया। मसूद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रहे थे। कहा जा रहा है कि स्पिनर मोहम्मद नवाज की एक उठी हुई गेंद उनके सिर के दाईं तरफ लगी। स्कैन के बाद ही यह पता चल पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है।
टी20 वर्ल्ड कप में एक साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने
दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में एक साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दुबई में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था। वह उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न में उतरेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।