भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी – फोटो : सोशल मीडिया
ब्रिस्बेन। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 23 अक्तूबर (रविवार) को खेला जाएगा। उससे पहले दोनों टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने थे। भारत ने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। वहीं, पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली। बुधवार को दोनों टीमों का दूसरा अभ्यास मैच था, लेकिन बारिश ने खलल डाल दिया। पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच आधा हो पाया। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला रद्द हो गया।
भारत और न्यूजीलैंड के अभ्यास मैच में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकल पाईं। इसी मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम अभ्यास मैच के लिए उतरी थी। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने जब 2.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे तब बारिश आ गई। उस मैच में बेनतीजा घोषित किया। ब्रिस्बेन में इसके बाद बारिश नहीं रुकी और फिर भारत का मैच नहीं हो सका।
मेलबर्न में महामुकाबले पर भी बारिश का साया
ब्रिस्बेन के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम को मेलबर्न में भी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है। इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए फैंस की चिंता बढ़ गई है।
मेलबर्न का कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, रविवार को मेलबर्न का तापमान दिन में 23 डिग्री सेल्सियस और में डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। स्थानीय समय के अनुसार रात सात बजे यह मैच शुरू होना है। मेलबर्न में 23 अक्तूबर को दिन में 35 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, रात में इसकी रफ्तार 50 किलो मीटर प्रति घंटा होगी।
अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?
आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम हो सकते हैं। कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।