रायपुर।छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन तिथि की घोषणा कर दी है।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से 13 अक्टूबर को आदेश जारी किए गए हैं. छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए बोर्ड की ऑफीसियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
स्वाध्यायी छात्र 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।