लखनऊ। सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में पहले दिन बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। दो बार की चैंपियन तमिलनाडु की टीम छत्तीसगढ़ से छह रन से हार गई। छत्तीसगढ़ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 132 रन बनाया।
इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर अमनदीप खरे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान हरप्रीत सिंह ने कमान संभाली और 49 रनों की शानदार पारी खेली। टीम के दूसरे ओपनर ऋषभ 13 रन के स्कोर पर बाबा अपराजित की गेंद पर टी नटराजन को कैच दे बैठे।
कप्तान का साथ देने आए शशांक सिंह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 18 रन पर एलबी डब्ल्यू हो गए। अजय मंडल भी नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में तमिलनाडु की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। सी हरि निशांत ने 33, बाबा अपराजित और साईं सुदर्शन ने 18-18 रन बनाए। बाद में जी अजीतेश ने 8 गेंदों में 23 रन बनाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। आखिर में टीम को छह रन से हार झेलनी पड़ी।
मैच शुरू होने से पहले आपस में चर्चा करते हुए तमिननाडु के खिलाड़ी।
बुधवार को खेले जाएंगे 3 मैच
बुधवार 12 अक्टूबर को तीन मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच ओडिशा बनाम तमिलनाडु, दूसरा मैच छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड और तीसरा मैच चंडीगढ़ बनाम सिक्किम के बीच होगा। लखनऊ में 22 अक्टूबर तक मैच होने हैं। इसमें एक मैच ग्रांउड A और दो मैच ग्राउंड बी यानी इकाना में होंगे। इकाना में प्रतिदिन एक मैच नाइट शिफ्ट में होगा।
कैच लेने के बाद जश्न मनाता छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी।
आगे होने वाले मैच की सूची
14 अक्टूबर : बंगाल बनाम ओडिशा, सिक्किम बनाम तमिलनाडु, चंडीगढ़ बनाम झारखंड
16 अक्टूबर : बंगाल बनाम तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ बनाम सिक्किम, चंडीगढ़ बनाम ओडिशा
18 अक्टूबर : बंगाल बनाम सिक्किम, झारखंड बनाम तमिलनाडु, चंडीगढ़ बनाम छत्तीसगढ़
20 अक्टूबर : बंगाल बनाम छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ बनाम तमिलनाडु, झारखंड बनाम ओडिशा
22 अक्टूबर : बंगाल बनाम चंडीगढ़, झारखंड बनाम सिक्किम, छत्तीसगढ़ बनाम ओडिशा
यह होगी टीम
तमिलनाडु
बाबा अपराजित (कप्तान), अजितेश, मुरुगन अश्विन, सी हरि निशांत, टी नटराजन, रवि श्रीनिवासन, बी साई सुदर्शन, संदीप वारियर, संजय यादव, शाहरुख खान, मनिमारन सिद्धार्थ, रघुपति सिलाम्ब्रासन, सुरेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
ओडिशा
अभिषेक राउत (कप्तान), अंशुमान रथ, जयंता बेहरा, सुजीत लेंका, समीर मोहंती, राकेश पटनायक, देबब्रत प्रधान, सूर्याकांत प्रधान, राजेश मोहंती, शुभ्रांशु सेनापति, शांतनु मिश्रा, तरनी सा।