छत्तीसगढ़ः बुजुर्ग महिला निकली शातिर चोर, पड़ोस के मकान की डुप्लीकेट चाबी बनाकर 2 सालों तक करती रही चोरी, सोने के जेवर चुराने पर खुली पोल 

पुलिस की गिरफ्त में वृद्ध महिला चोर। - Dainik Bhaskar

भिलाई। भिलाई में एक बुजुर्ग महिला पड़ोसी के घर का ताला खोलकर दो सालों तक चोरी करती रही और किसी को पता तक नहीं चला। लेकिन उसकी लालच ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बुजुर्ग ने रुपए पैसे की जगह सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और सलाखों के पीछे चली गई।

सुपेला थाने के स्मृति नगर चौकी अंतर्गत सड़क नंबर 25 श्री श्याम वाटिका में सागर मित्तल रहते हैं। सागर ने रविवार दोपहर को स्मृति नगर चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उसके माता पिता चौहान टाउन में थे। वह घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ डोंगरगढ़ मंदिर दर्शन करने गया था। वहां से रात 11 बजे के करीब वापस घर लौटा।

सागर ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो बेडरूम की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला। उसमें से 40 ग्राम वजनी 1 सोने का नेकलेस, कान का टॉप्स, 20 ग्राम की एक सोने की चेन, 5 ग्राम का सोने का लॉकेट, 15 ग्राम की तीन सोने की अंगूठी सहित करीब 4 लाख रुपए के गहने गायब थे।

जब्त किए गए चोरी के जवरात और चाबी।

जब्त किए गए चोरी के जवरात और चाबी।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार
स्मृति नगर पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला की सामने मकान में रहने वाली निर्मल कौर (60 साल) को सागर मित्तल के घर के पास शाम को देखा गया था। पुलिस ने तुरंत बुजुर्ग महिला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर बुजुर्ग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इस तरह देती थी चोरी की घटना को अंजाम
बुजुर्ग महिला ने बताया कि सागर की मां ने दो साल पहले बाहर जाते समय उसे घर के मेन गेट की चाबी दी थी। महिला ने बड़ी चालाकी से उस चाबी की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। इसके बाद जब भी मित्तल फैमिली घर में ताला लगाकर बाहर जाती महिला तुरंत घर के अंदर पहुंच जाती। इसके बाद बाहर रखे रुपए पैसे चोरी करती और फिर ताला लगाकर अपने घर चली जाती थी। यह सिलसिला दो सालों तक चला और घरवालों को शक तक नहीं हुआ। 8 अक्टूबर को बुजुर्ग फिर चोरी करने गई और इस बार रूम में रखी अलमारी का दराज तोड़कर उसके अंदर से सोने के जवरात चोरी कर लिए। जिससे चोरी की पोल खुल गई और वह पकड़ी गई।