छत्तीसगढ़ः चुनाव से पहले सक्रिय हुए नंद कुमार साय, निकालेंगे स्वाभिमान यात्रा, बोले-कांग्रेस, बीजेपी की ओछी राजनीति के कारण पड़ी इसकी जरूरत 

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान के नाम पर एक नई राजनीति की शुरुआत हो रही है। - Dainik Bhaskar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय पार्टी की लीक से हटकर सक्रिय हुए हैं। इस बार वे राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक वीरेंद्र पाण्डेय के साथ मिलकर “स्वाभिमान यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने रविवार को रायपुर में इसकी घोषणा की। इसकी शुरुआत दिवाली बाद पेण्ड्रा से होनी है।

इस यात्रा के केंद्र बने नंदकुमार साय ने प्रेस से चर्चा में कहा, गठन के दशकों बीत जाने के बाद आज छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की रक्षा करने की आवश्यकता आ गई है। छत्तीसगढ़ कर्ज में डूबता जा रहा है। रमन सिंह के शासनकाल में लगभग 42 हजार करोड़ रुपए का कुल कर्ज था। यह बढ़कर एक लाख तीन हजार करोड़ रुपए के लगभग हो चुका है। कर्ज में डूबा प्रदेश और कर्ज में डूबी जनता कभी स्वाभिमान से सर नहीं उठा सकती। भाजपा और कांग्रेस की ओछी राजनीति और नेतृत्व विहीन परिस्थितियों के कारण इस यात्रा की जरूरत हुई है। समाज के सज्जन, ईमानदार और चरित्रवान कार्यकर्ताओं और नेतृत्वकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की रक्षा करने, छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाने के उद्देश्य से आमूलचूल परिवर्तन करने का लक्ष्य लेकर स्वाभिमान यात्रा का आयोजन निश्चित हुआ है। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के लोगों को सम्मानजनक जिंदगी और इज्जत की रोटी की व्यवस्था पर बात होगी।

दोनों राजनीतिक दलों की नीतियों पर हमलावर

छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा, छत्तीसगढ़ में जो राजनीतिक दल सत्ता में आए, उन्होंने दाने दाने की खरीद का वादा किया था। लेकिन 14 क्विंटल 80 किलो से अधिक खरीदा ही नहीं जा रहा है। पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार की वजह से चिटफंड कंपनियां हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गईं। कांग्रेस ने पूरा पैसा लौटाने का वादा किया था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है। दैनिक वेतन भोगियों को निश्चित मानदेय भी नहीं दिया जाता। शराबबंदी नहीं हो पा रही है। छत्तीसगढ़ में अंधाधुंध जंगलों की कटाई का दुष्परिणाम यह हो गया है कि आज नक्सलियों से ज्यादा बड़ी समस्या छत्तीसगढ़ के हाथी, तेंदुए, भालू और बंदर हो गए हैं। लोगों को जान बचाना मुश्किल हो रहा है।

बदलाव के लिए नया औजार बनाने की बात

वीरेंद्र पाण्डेय ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्व में सरकारों के कामकाज को देख और परख लिया है। आम जनता खुद को हताश और परेशान महसूस कर रही है। नेता व्यवसायी हो गए हैं। सत्ता के माध्यम से लूट खसोट करना और किसी भी कीमत पर खुद को बनाए रखना ही आज की राजनीति का अंतिम लक्ष्य है। इन्हीं बातों के मद्देनजर स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की जा रही है। हम समाज के ईमानदार और चरित्रवान लोगों के साथ नए लड़ाके और नए औजार तैयार करेंगे। भाटापारा के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार शर्मा, पूरन छाबरिया और अधिवक्ता सतीश कुमार त्रिपाठी ने भी अपनी बात कही।

साधु-संतों की मौजूदगी में शुरुआत की बात

स्वाभिमान यात्रा-छत्तीसगढ़ के संयोजकों में से एक सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया, अभी यात्रा की तिथि और रूट तय नहीं हुआ है। अभी तय हुआ है कि दिवाली के बाद इसकी शुरुआत पेण्ड्रा रोड-अमरकंटक से कर दी जाए। जिस दिन यात्रा की शुरुआत होगी उस दिन मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा के अलावा साधु-संत भी वहां मौजूद रहेंगे। इस यात्रा के लिए एक विशेष रथ तैयार किया जा रहा है। नंद कुमार साय पूरी यात्रा में मौजूद रहेंगे। कोशिश है कि यह यात्रा प्रदेश के सभी गांवों तक पहुंचे।