राजकोट। ईरानी कप में सौराष्ट्र का मुकाबला शेष भारत से चल रहा है। दूसरे दिन हनुमा विहारी की अगुआई वाली शेष भारत की टीम 374 रन पर सिमट गई। सरफराज खान ने 178 गेंदों में 138 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 20 चौके और दो छक्के लगाए। सरफराज को चिराग जानी ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इस पारी के साथ ही सरफराज के फर्स्ट क्लास (प्रथम श्रेणी) में 29 मैचों की 43 पारियों में 2928 रन हो गए हैं।
सरफराज ने प्रथम श्रेणी में 43 पारियों में रन बनाने के मामले में महान सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी में 22 मैचों में 43 पारियों के बाद 83.63 की औसत से 2927 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के 43 पारियों के बाद 12 शतक और नौ अर्धशतक थे। साथ ही वह आठ बार नॉटआउट रहे हैं। वहीं, सरफराज ने 43 पारियों मे 10 शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही सात बार नॉटआउट रहे हैं।
हालांकि, इसके बाद अपनी 44वीं पारी में ब्रैडमैन ने जनवरी 1930 में रिकॉर्ड नाबाद 452 रन की पारी खेली थी। ब्रैडमैन ने अपने करियर में 234 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इसकी 338 पारियों में उन्होंने 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए। उन्होंने कुल 117 प्रथम श्रेणी शतक और 69 अर्धशतक लगाए। वह 43 बार नॉटआउट रहे।
ईरानी कप की बात करें तो सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में शेष भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में सिर्फ 98 रन पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा एक रन बना सके। वहीं, शेष भारत के मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए। वहीं, कुलदीप सेन और उमरान मलिक को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में शेष भारत की पहली पारी 374 रन पर सिमट गई। शेष भारत ने 276 रन की बढ़त बनाई।
शेष भारत की ओर से सरफराज के 138 रन की पारी के अलावा कप्तान हनुमा विहारी ने 82 रन बनाए। सौरभ कुमार ने 55 रन की पारी खेली। वहीं, जयंत याद ने 37 और उमरान मलिक ने 16 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र की ओर से चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, कप्तान जयदेव उनादकट और चिराग जानी को दो-दो विकेट मिले। फिलहाल सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।