बीजापुर। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की जगदलपुर की टीम ने कार्रवाई कर रिश्वत की मांग करने वाले मुकेश कुमार साव, सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़ को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि, ठेके में प्राप्त कार्यों के बिल का भुगतान करने के बदले में नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला-बीजापुर में पदस्थ सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. प्रार्थी और आरोपी के बीच किस्तों में 1 लाख 30 हजार रुपये देने की सहमति बनी. जिसके बाद प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रूपये लेते मुकेश कुमार साव, सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़ को उसके कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.