राजस्थानः सीएम गुट के 70 विधायकों ने दिया इस्तीफा, बोले- गहलोत ही बने रहें मुख्यमंत्री 

Rajasthan CM Candidate Congress Legislature Party Meeting Sachin Pilot

बस से गहलोत गुट के विधायक रवाना। – फोटो : ANI

जयपुर। राजस्थान की राजनीति एक नए मोड़ पर आ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की तैयारी है। उनकी जगह मुख्यमंत्री के रूप में हाईकमान की पसंद सचिन पायलट हैं, लेकिन गहलोत खेमा पायलट के नाम पर नाराज हो गया है। विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत गुट के करीब 70 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है।

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया कि हमारे पास 92 विधायक हैं। हमारी एक ही मांग है कि बगावत करने वाले लोगों में से सीएम न बनाया जाए। इधर, आलाकमान ने अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को दिल्ली बुलाया है।

सूत्रों के मुताबिक आलाकमान गहलोत और पायलट दोनों की समझाइश करेगा। जानकारी के मुताबिक केसी वेणुगोपाल ने दोनों को कॉल कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का यह मैसेज दिया है। माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान में विधायकों की बाड़ाबंदी हो सकती है। 

विधायकों के इस्तीफे का ड्राफ्ट। गहलोत समर्थक सभी विधायकों को यह ड्राफ्ट दिया गया है, इस पर नाम लिखकर वे इस्तीफा स्पीकर को सौंपेंगे।

विधायकों के इस्तीफे का ड्राफ्ट। गहलोत समर्थक सभी विधायकों को यह ड्राफ्ट दिया गया है, इस पर नाम लिखकर वे इस्तीफा स्पीकर को सौंपेंगे।