IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में 2 छक्के लगाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे रोहित शर्मा, जानें 

मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 23 सितंबर को नागपुर और तीसरा टी-20 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज को अगले महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देख रही है। 

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस सीरीज में टीम की कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही टीम के कुछ बल्लेबाज फॉर्म में वापसी की भी कोशिश करेंगे। केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत कुछ बल्लेबाज पिछले कुछ महीनों में टी-20 फॉर्मेट में रन बनाने में जूझते दिखे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के पास एक शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है। दो छक्के लगाते ही रोहित एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 121 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 117 पारियों में 172 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित हैं। उन्होंने 136 टी-20 मैचों की 128 पारियों में 171 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में दो छक्के लगाते ही रोहित मार्टिन गुप्टिल से आगे निकल जाएंगे।

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक
रेट
6s
मार्टिन गुप्टिल (NZ)1213497135.80172
रोहित शर्मा (IND)1363620140.63171
क्रिस गेल (WI)791899137.50124
इयोन मॉर्गन (ENG)1152458136.17120
एरॉन फिंच (AUS)922855145.29117
पॉल स्टर्लिंग (IRE)1143011134.84111
एविन लुईस (WI)501423155.51110
कॉलिन मुनरो (NZ)651724156.44107
विराट कोहली (INDIA)1043584138.37104
डेविड वॉर्नर (AUS)912684140.89100

तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद बल्लेबाजों से रोहित काफी आगे हैं। तीसरे स्थान पर 124 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। वहीं, चौथे नंबर पर 120 छक्कों के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। गेल पिछले काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। वहीं, मॉर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टी-20 कप्तान एरॉन फिंच पांचवें स्थान पर हैं। फिंच ने 117 छक्के लगाए हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में वह मॉर्गन और गेल को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे। रोहित के लिए 2022 अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल अब तक 17 टी-20 मैचों में 26.43 की औसत से 423 रन बनाए हैं। 

इस दौरान रोहित ने दो अर्धशतक लगाए हैं। इस साल 72 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 143.38 का है। रोहित ने इस साल 21 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम इन सीरीज को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देख रही है। 

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्तूबर से हो रही है। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। टीम इंडिया को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और दो क्वालिफायर टीमें हैं।