
रायपुर। प्रदेश में 4 दिन रायपुर-दुर्ग समेत कई जिलों में अंधड़ चल सकती है, बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद तापमान में 4 डिग्री तक इजाफा हो सकता है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो से तीन दिनों में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है। जिसका असर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिखेगा।
बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बादल, बारिश की स्थिति बनी थी, जिससे दिन का तापमान 5 डिग्री तक कम हुआ है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून को समझिए
दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसमी हवाओं को एक पैटर्न है। ये हवाएं दक्षिण-पश्चिम से बहकर आती हैं, जिसके कारण इन्हें दक्षिण-पश्चिम मानसून कहा जाता है। भारत के नजरिए से देखें तो ये मानसून खेती–किसानी के लिए महत्वपूर्ण है।
कारण ये है कि जून से सितंबर के मध्य हवाओं का ये पैटर्न ही देश के बड़े हिस्सों में बारिश लाता है।
अब जानिए किस जिले में कितनी बारिश होगी
- इन 6 जिलों में बारिश की संभावना बीजापुर, सुकमा, मोहला–मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम और खैरागढ़।
- इन पांच जिलों के कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर।
- इन आठ जिलों के एक से दो जगह में हो सकती है बारिश मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, गौरेला–पेन्ड्रा–मारवाही, मुंगेली।
कवर्धा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
सोमवार की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री रायपुर का रहा। वहीं सबसे कम तापमान 23.6 डिग्री पेन्ड्रा रोड में दर्ज किया गया। वहीं कवर्धा में किसान और उसकी पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए खेत में तिरपाल लगाने गए थे। हादसा पंडरिया थाना इलाके के सिंगारपुर गांव में हुआ।