रायपुर। निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट के बीच विद्यार्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जिस तरह उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पिछला आदेश का हवाला दिया जा रहा है, उसके मुताबिक इस बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे.
उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त शारदा वर्मा ने बताया कि 2017 में जारी आदेशानुसार इस साल भी छात्र संघ का गठन मनोनयन कर किया जाएगा, क्योंकि वर्तमान में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. पिछले आदेश को ही अब तक माना जा रहा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय से 2017 में जारी आदेशानुसार लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए विश्वविद्यालयों के कुलपति ने नॉमिनेशन प्रक्रिया द्वारा छात्र संघ चुनाव का निर्णय लिया है. इस फैसले के अनुसार सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में छात्र संघ का गठन किया जाएगा.