Asia Cup: पाकिस्तान को एशिया कप से पहले बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए शाहीन अफरीदी, जानें कारण

शाहीन अफरीदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान को एशिया कप शुरू होने से एक हफ्ते पहले बड़ा झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफरीदी घुटने की चोट से परेशान थे। उन्हें चिकित्सकों ने 4-6 हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा है। अफरीदी के बाहर होने का मतलब है कि एशिया कप  में दो प्रमुख गेंदबाज नहीं दिखेंगे। उनसे पहले भारत के जसप्रीत बुमराह भी बाहर हो चुके हैं।

शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी – फोटो : सोशल मीडिया

शाहीन अफरीदी एशिया कप के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। वह अक्तूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज से वापसी कर सकते हैं। अफरीदी को यह चोट  श्रीलंका के खिलाफ गाले में टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के समय लगी थी।

शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी – फोटो : सोशल मीडिया

चोटिल होने के बावजूद हुआ था चयन 
पाकिस्तान की टीम फिलहाल नीदरलैंड में है। शाहीन अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के लिए टीम के साथ रहेंगे। एशिया कप के लिए शाहीन के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पाकिस्तान की टीम सोमवार (22 अगस्त) को रॉटरडैम से दुबई पहुंचेगी। अफरीदी को चोट के बावजूद एशिया कप के लिए चुना गया था। वहीं, अनुभवी हसन अली को बाहर रखा गया था। माना जा रहा है कि हसन अली की टीम में वापसी होगी।

शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी – फोटो : सोशल मीडिया

भारत से होगा पहला मुकाबला 
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से होगा। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में कुल तीन टीमें हैं, भारत और पाकिस्तान के अलावा क्लालिफायर राउंड में जीतने वाली टीम इस ग्रुप में जगह बनाएगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम: 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।