छत्तीसगढ़ः CM ने भाजपा गठबंधन पर कसा तंज, बोले- अहंकार में डूबी है केंद्र सरकार; NDA के जाने के दिन आ गए हैं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार अहंकार में डूबी हुई है। जितनी एजेंसी है उसका दुरुपयोग कर रही है। अपने विरोधियों को दबाने और प्रताड़ित करने के लिए इस तरह से हथकंडे अपना रही है। लेकिन, कांग्रेस न कभी डरी है और न ही झुकी है। उन्होंने कहा कि NDA में गड़बड़ी तो चल ही रही है। पहले महाराष्ट्र और अब बिहार में हुआ है। NDA के अब जाने के दिन आ गए हैं।

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के बाद बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए CM बघेल ने कहा कि BJP में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करना उनका अपना काम है। किसे अध्यक्ष बनाना है और नहीं बनाना, यह उनका निर्णय है। नए अध्यक्ष अरुण साव को CM ने बधाई देते हुए कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन एक आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को हटाना उचित नहीं था। यह निर्णय बाद में लेना था।

आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल ने आराध्य देव की पूजा-अर्चना भी की।

आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल ने आराध्य देव की पूजा-अर्चना भी की।

आदिवासियों के हितों और अधिकारों के लिए कांग्रेस है सचेत
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हित के लिए काम किया है। चाहे वह वन अधिकार अधिनियम हो, पेसा कानून हो, वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात हो या उनके संस्कृति और संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार इस पर लगातार कांग्रेस की नीतियों के अनुरूप काम कर रही है।

CM ने तीन बैगा आदिवासियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
विश्व आदिवासी सम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संतोषी बैगा, शिवरतन बैगा व सुरेखा बैगा को सहायक शिक्षक की नियुक्ति पत्र सौंपा है। सम्मेलन में उपस्थित आदिवासी नेताओं व प्रमुखों के बीच इस बात की चर्चा हो रही थी कि सीएम ने जो वादा किया था उसे विश्व आदिवासी दिवस के दिन ही पूरा करके दिखाया है।