छत्तीसगढ़ः प्रदेश में पिछले पांच दिनों से बढ़ा तापमान, मिल सकती है कल से राहत 

रायपुर।प्रदेश में लगातार पांच दिनों से तापमान में वृद्धि हो रही है। राजधानी रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि एक दिन बाद मौसम बदलेगा और अधिकतम, न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी।

पांच दिनों से बारिश नहीं हो रही है। हालांकि रविवार को रायपुर शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन एक-दो किलोमीटर के दायरे में ही। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से कोमरान तक 0.9 किमी. ऊंचाई तक विस्तारित है।

इससे प्रदेश में 2 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है।

दो महीने में 559.0 मिमी औसत वर्षा

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 559.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। विभिन्न जिलों में 1 जून से 31 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर में सर्वाधिक 1427.7 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 209.1 मिमी औसत वर्षा हुई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 224.0 मिमी, सूरजपुर में 294.1 मिमी, जशपुर में 281.8 मिमी, कोरिया में 325.8 मिमी, रायपुर में 370.5 मिमी, बलौदाबाजार में 542.9 मिमी, गरियाबंद में 640.4 मिमी, महासमुंद में 564.5 मिमी, धमतरी में 667.2 मिमी, बिलासपुर में 605.0 मिमी, मुंगेली में 619.1 मिमी, रायगढ़ में 524.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 664.4 मिमी, कोरबा में 434.0 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 536.1 मिमी, दुर्ग में 508.8 मिमी, कबीरधाम में 547.5 मिमी, राजनांदगांव में 596.1 मिमी, बालोद में 683.7 मिमी, बेमेतरा में 385.5 मिमी, बस्तर में 707.8 मिमी, कोंडागांव में 642.0 मिमी, कांकेर में 770.6 मिमी, नारायणपुर में 590.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 744.0 मिमी और सुकमा में 544.8 मिमी औसत वर्षा हुई है।