भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रही पाकिस्तानी सेना

इस्लामाबाद। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर हमला कर सकता है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना भी खुद को मजबूत दिखाने के लिए मिसाइलों के परीक्षण कर रही है। अब एक बार फिर खबर सामने आई है कि पाकिस्तान की सेना जमीन से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रही है। 

घबराई हुई है पाकिस्तानी सेना
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना इस कदर घबराई हुई है कि पाकिस्तानी सेना ने पहले 23 अप्रैल की रात को मिसाइल परीक्षण का नोटिस जारी किया, लेकिन किसी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नहीं किया गया। इसके बाद 26-27 अप्रैल को भी पाकिस्तानी नौसेना द्वारा कराची के तट पर मिसाइल परीक्षण का नोटिस जारी किया गया, लेकिन तब भी कोई मिसाइल लॉन्च नहीं की गई। 2 मई को भी पाकिस्ता ने भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के नजदीक मिसाइल परीक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया गया, लेकिन इस बार भी कोई परीक्षण नहीं किया गया। 

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी युद्ध की धमकी
भारत की सैन्य कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान के नेता लगातार भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने ताजा बयान में कहा है कि भारत ने अगर सिंधु नदी का पानी रोका तो हम हमला कर देंगे। उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। इससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और उसने कहा है कि पानी रोका गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नेताओं, फिल्मी सितारों समेत कई अन्य लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं। पाकिस्तान की सेना लगातार सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रही है।