
रायपुर. राज्य सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. IAS यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हुई है.
आईएएस एस. प्रकाश, जो वर्तमान में परिवहन विभाग के सचिव और आयुक्त परिवहन के पद पर हैं, को अब संसदीय कार्य विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस यशवंत कुमार (IAS-2007), जो अभी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव और कई अन्य संस्थानों के प्रमुख हैं, को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है. आईएएस श्याम लाल धावडे को ग्रामोद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन, हाथकरघा विकास संघ, और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जैसे विभागों के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
