कोरबा: बीच बाजार व्यापारी से कट्टे की नोक पर लूट, हथियार लेकर पहुंचे लुटेरे, लोगों ने पकड़कर पीटा, एक पकड़ाया; 2 फरार

कोरबा। कोरबा जिले के अमलडीहा बाजार में गुरुवार को एक व्यापारी से लूट हुई है। तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और व्यापारी मोहम्मद आयुष मेमन से कट्टे की नोक पर पैसों की थैली छीन ली।

मामला श्यांग क्षेत्र का है। आयुष मेमन हर गुरुवार की तरह बाजार में सामान बेचने आए थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उनके पास आए। पहले उन्होंने व्यापारी का नाम पूछा। फिर उनकी कनपटी पर देसी कट्टा तान दिया और लूट की।

भीड़ ने आरोपियों को सड़क पर पीटा

व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने कट्टे के पिछले हिस्से से उनके सिर पर वार किया। व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर बाजार में मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए।

पकड़े गए आरोपी की भीड़ ने पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दोनों फरार लुटेरों की तलाश जारी

पुलिस मौके पर पहुंची और फरार दोनों लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। व्यापारी मोहम्मद आयुष श्यांग के रहने वाले हैं। वे आसपास के गांवों में घूम-घूमकर राशन सामान बेचते हैं। लुटेरे उनके पास रखे पैसे नहीं लूट पाए।