
मुंबई । भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के अफेयर की खबरें काफी वक्त से चर्चा में हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है। हालांकि, डेटिंग की खबरों पर दोनों की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। एक बार फिर इनके रिलेशन की खबरों ने जोर पकड़ा है। कल सोमवार 31 मार्च की रात को मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिलेशन कंफर्म माना जा रहा है। जानते हैं…
खिलाड़ियों के परिवार वाली बस में सवार हुईं जैस्मिन
दरअसल, बीती रात केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। जैस्मिन भी स्टेडियम पहुंचीं। इसके बाद एक वीडियो सामने आया, जो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जैस्मिन मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम की बस में चढ़ते हुए देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन उसी बस में सवार हुईं, जो खिलाड़ियों के परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी एवं पारिवारिक सदस्यों के लिए होती है।
हार्दिक के लिए खुश हुए फैंस
बीती रात हुए मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया। इस मैच को देखने के लिए जैस्मिन का जाना और फिर मैच के बाद मुंबई इंडियंस टीम की बस के पास उनकी उपस्थिति ने हार्दिक के साथ उनकी नजदीकियों को हवा दे दी है। हार्दिक के फैंस वायरल वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक भी खुशियों के हकदार हैं’।
बीते वर्ष ग्रीस में मनाने गए थे छुट्टियां
इससे पहले हार्दिक और जैस्मिन बीते ग्रीस में कथित तौर पर साथ छुट्टियां मनाने गए थे। दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुई थीं। फैंस ने पाया कि दोनों एक ही लोकेशन से अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर रहे थे। बता दें कि हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक की शादी साल 2020 में हुई थी। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है।