
कोरबा । कोरबा नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 अरब 97 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। इस बजट में नगर विकास, स्वच्छता, शिक्षा, खेल, आधारभूत संरचना और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

हसदेव नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 165 करोड़ रुपये की स्वीकृति
नगर निगम ने हसदेव नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 165 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। भारत सरकार की अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना में शहर के 11 बड़े नालों के दूषित पानी को शुद्ध करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना की जाएगी। शुद्ध किए गए पानी को एनटीपीसी को 3.30 करोड़ लीटर प्रतिदिन निर्धारित दर पर बेचा जाएगा।
स्वच्छता और बायो गैस प्लांट परियोजनाएं
शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम गीले कचरे के प्रसंस्करण से कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट स्थापित करेगा। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ बायो गैस प्राधिकरण, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नगर निगम के बीच समझौता (MoU) हुआ है। इस प्लांट में उत्पादित बायो गैस का उपयोग गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
नगर विकास के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स
- नगर विकास योजना – 50 करोड़ रुपये
- नगर उत्थान योजना – 50 करोड़ रुपये
- 25 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो-कराटे आदि खेलों की सुविधा)
- 70 लाख रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की स्थापना (CCTV निगरानी)
- 10 लाख रुपये से नगर निगम की सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा
- बस स्टैंड, अस्पताल, कॉलेज और चौपाटी क्षेत्रों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान
युवाओं और छात्रों के लिए विशेष योजनाएं
- महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सिटी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा
- शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खेल मैदानों और ओपन जिम की स्थापना
- मुख्य मार्गों का पुनर्निर्माण, फ्लाईओवर एवं बाईपास सड़कों का निर्माण
- ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी
नगर निगम खोलेगा अपना पेट्रोल पंप
नगर निगम स्वयं का पेट्रोल पंप स्थापित करेगा, जिससे सरकारी वाहनों को किफायती दरों पर ईंधन मिल सकेगा। इसके अलावा, बरसाती नालों का पुनर्निर्माण, ऑक्सीजन जोन निर्माण, उद्यानों का सौंदर्यीकरण और सोलर पैनल आधारित जल उपचार संयंत्र की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
नागरिकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
- छठी, विवाह और दशगात्र में निःशुल्क पानी टैंकर की सुविधा
- अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी
- धार्मिक स्थलों और उद्यानों के जीर्णोद्धार के लिए विशेष प्रावधान
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- आर्थिक सहायता योजनाओं और पेंशन राशि से जुड़े प्रस्ताव पारित
- स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आर्थिक सहयोग स्वीकृत
- अप्पू गार्डन में कैफेटेरिया आबंटन और अन्य वित्तीय प्रस्तावों को सदन की मंजूरी
- जैन एडवर्टाइजर्स को दिए गए होर्डिंग लगाने के ठेके को निरस्त करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
नगर निगम के इस बजट से कोरबा शहर के समग्र विकास में तेजी आएगी और हसदेव नदी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।