कोरबा: बालको ने सुरक्षा जागरूकता पहल के साथ मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

बालकोनगर, 25 मार्च, 2025। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने कर्मचारियों, व्यावसायिक साझेदार और समुदाय के साथ 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया। सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत के लिए सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण’ के तहत बालको ने सभी स्तरों पर सुरक्षा व्यवहार को सुदृढ़ करने के लिए सुरक्षा रैली, सुरक्षा सत्र, सेफ्टी मैराथन और नुक्कड़ नाटक सहित सप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया।

कर्मचारियों एवं व्यावसायिक साझेदार की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कंपनी ने ड्राइवरों और ऑपरेटरों के लिए स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इसके साथ ही विभिन्न चिकित्सा जांच भी सुनिश्चित किया गया। श्रीमती दिशा शुक्ला, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, कोरबा ने कंपनी के एक विशेष संवादात्मक सत्र हिस्सा लिया। उन्होंने बालको लेडिज क्लब को अग्नि सुरक्षा, जोखिम जागरूकता और आपातकालीन तैयारियों पर जीवन रक्षक प्रशिक्षण प्रदान किए। इसके साथ ही कंपनी ने ऑडिटिंग के माध्यम से अपने संयंत्र के भीतर सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा क्षेत्र की पहचान कर सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा दिया। विभिन्न प्रतियोगिता जिसमें कर्मचारियों के लिए ‘कौन बनेगा सेफ्टी चैंपियन’ क्विज तथा स्कूल के बच्चो को शामिल करते हुए ‘स्लोगन’ और ‘ड्राइंग’ का आयोजन कर जागरूकता को बढ़ाया।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि बालको में सुरक्षा प्रोटोकॉल से आगे बढ़कर, एक मौलिक मूल्य है जो हमारी प्रचालन उत्कृष्टता को परिभाषित करता है। ‘शून्य हानि’ का हमारा दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि सुरक्षा और कल्याण हमारे कार्यस्थल और समुदाय के मूल की हिस्सा हो। निरंतर प्रयासों और सुरक्षा नवाचार के माध्यम से हमारा लक्ष्य एक ऐसी संस्कृति को विकसित करना है जहां ‘सुरक्षा प्रथम’ सब के डीएनए की प्रकृति बन जाए। एक सुरक्षित कार्यस्थल एक सस्टेनेबल कार्यबल में योगदान देता है जो एक विकसित और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव को मजबूत करता है।

बालको विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम कर्मचारियों एवं स्थानीय समुदाय में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इनमें अग्नि सुरक्षा कार्यशाला, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम और संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए दृश्यता में सुधार के लिए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव सुरक्षा साइनबोर्ड लगाना शामिल है। बालको के कार्यस्थल और सामुदायिक सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए कंपनी को 2025 के ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार और ग्रो केयर इंडिया से सर्वश्रेष्ठ अग्नि सुरक्षा प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर मिला यह सम्मान सुरक्षा उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बालको की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।