
रायगढ़। जिले में डैम में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह दोनों का शव बाहर निकाला गया है। पुलिस के मुताबिक शव पूरी तरह से अकड़ गया था ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की बॉडी काफी देर तक डूबी रही होगी।
घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। आसपास के लोगों ने शव को पानी के ऊपर तैरते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिवार वालों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा शव
जानकारी के मुताबिक, दोनों विंध्या जाटवर (19) और उसकी छोटी बहन अंजली जाटवर (17) विनोबा नगर क्षेत्र की रहने वाली है। बच्चियों के पिता नहीं है और मां हाउसवाइफ है। भाई मजदूरी करता है।
डूबने से मौत की आशंका
घटना को लेकर पुलिस ने आशंका जताई है कि पचधारी डैम में दोनों सोमवार शाम नहाने गई थी। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हुई होगी। आसपास के लोगों का कहना है जब डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया, तो दोनों ही बॉडी पानी में डूबे-डूबे अकड़ चुकी थी।
घटना के बाद डैम में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
पानी में डूबे-डूबे बॉडी अकड़ गई
बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया तो बॉडी पूरी तरह से अकड़ चुकी थी ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बहनों की मौत देर शाम या रात के समय डूबने से हुई है।