
कोलकाता। आईपीएल 2025 के रंगारंग आगाज शनिवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर हो गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी प्रस्तुति से जलवा बिखेरा। हालांकि, बॉलीवुड के किंग खान और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिका शाहरुख खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ डांस कर मजा बांध दिया।

श्रेया घोषाल – फोटो : ANI
श्रेया ने दर्शकों किया मंत्रमुग्ध
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के साथ हुई जिन्होंने मंच पर संबोधन दिया। समारोह के लिए ईडेन गार्डेंस स्टेडियम खचाखच भरा रहा। समारोह में सबसे पहले बॉलीवुड की गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की। श्रेया ने मेरे ढोलना… गाने से शुरुआत की और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। श्रेया घोषाल ने करीब 15 मिनट से अधिक समय तक प्रस्तुति दी। श्रेया ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी प्रस्तुति का अंत किया। श्रेया इस दौरान ईडेन गार्डेंस पर फैंस का दिल जीतने में सफल रहीं।

करण और दिशा पाटनी – फोटो : PTI
दिशा और करण की शानदार प्रस्तुति
श्रेया की प्रस्तुति के बाद मंच पर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी आईं। उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का मन मोह लिया। दिशा पाटनी की प्रस्तुति समाप्त होने के बाद मंच पर पंजाबी गायक करण औजला आए। करण ने जैसे ही ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद रहीं और उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं।

शाहरुख के साथ कोहली और रिंकू – फोटो : PTI
शाहरुख के साथ मंच पर नजर आए रिंकू-कोहली
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में रंगारंग प्रस्तुति समाप्त होने के बाद फिर शाहरुख खान ने दर्शकों को संबोधित किया। शाहरुख ने कहा, ‘केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया जो अब पिता बन गए हैं।’ शाहरुख ने मंच पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया। शाहरुख ने इस दौरान कोहली की जमकर सराहना की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने कहा। इस दौरान इन दोनों के साथ केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी मौजूद रहे। शाहरुख ने कहा कि रिंकू भी कोहली को देखकर ही बड़े हुए हैं।

आईपीएल 2025 – फोटो : IPL Twitter Video grab/PTI
शाहरुख ने कोहली-रिंकू के साथ किया डांस
शाहरुख ने रिंकू से उनके गाने पर डांस करने की मांग की। रिंकू और शाहरुख ने ‘लुट-पुट गया’ गाने पर डांस किया और इस दौरान कोहली भी बगल में खड़े रहे। किंग खान यहीं नहीं रुके और उन्होंने कोहली से भी डांस करने कहा। शाहरुख के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर विराट कोहली थिरके। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया।

आईपीएल 2025 – फोटो : PTI
बीसीसीआई पदाधिकारियों ने काटा केक
शाहरुख ने इसके बाद मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को बुलाया। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस दौरान विराट कोहली को आईपीएल के 18 सीजन पूरे होने पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उद्घाटन समारोह के अंत में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ।