IPL 2025: तीन नए नियम, जिससे आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच होगा दोगुना, सात नए कप्तानों पर भी रहेंगी निगाहें

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

कोलकाता। आईपीएल 2025 यानी 18वें सीजन का आगाज आज होगा। पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चुनौती होगी। हालांकि, काफी लंबे समय बाद एक ऐसा सीजन देखने को मिलेगा, जिसमें लगभग सभी कप्तान नए यानी 30 की उम्र के आसपास के होंगे और अगले कुछ सीजन तक कप्तानी करते दिखेंगे। साथ ही कुछ नए नियम भी आईपीएल के रोमांच में चार चांद लगाएंगे। आइए जानते हैं…

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटा – फोटो : BCCI 

नियम-1: गेंद पर लार लगाने से बैन हटना
नए नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है। कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा जबकि गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों से इस मामले में सहमति मिलने के बाद गुरुवार को लार पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2022 में गेंद पर लार लगाने पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन आईपीएल अपने नियमों से संचालित किया जाता है और उसका यह फैसला विश्व क्रिकेट के अन्य देशों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। इससे गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी और बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर तालमेल बन सकेगा। इससे खेल संतुलित हो जाएगा।

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

आईपीएल 2025 – फोटो : BCCI 

नियम-2:दूसरी पारी में ‘सशर्त’ दूसरी नई गेंद
अन्य नियमों में शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं। शाम को होने वाले मैचों पर यह नियम लागू होगा। दोपहर में होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इससे हाईस्कोरिंग मैचों को बनाए रखने में मदद मिलेगी। ताकी दोनों पारी में खेल संतुलित रहे और चेज करने वाली टीम को ओस की मदद न मिले। अक्सर शाम के मैचों में ओस का प्रभाव देखते हुए टॉस जीतने पर टीमें पहले गेंदबाजी का फैसला करती दिखती हैं। इससे अब खेल बैलेंस्ड होगा।

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

आईपीएल 2025 – फोटो : IPL/BCCI 

नियम-3: वाइड गेंदों के लिए डीआरएस
इसके अलावा टीम ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली का उपयोग कर सकते हैं। इससे गेंद को लेकर एक निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित किया जा सकेगा। हालांकि, लेग-साइड वाइड को ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा कॉल लिया जाना जारी रहेगा। हालांकि, इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा। इस नियम को पिछले साल काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसमें कई लोगों ने सुझाव दिया था कि इससे ऑलराउंडरों को नुकसान होता है और उन्हें आगे बढ़ने से रोकता है। बीसीसीआई ने हालांकि इस साल भी इस नियम को जारी रखा है। इसके अलावा अब कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिए बैन भी नहीं लगेगा। उन्हें अब डिमेरिट अंक मिलेंगे और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

आईपीएल 2025 – फोटो : ANI 

नए कप्तान के होने से भी बढ़ेगा रोमांच
आईपीएल 2025 में कम से कम सात टीम (नियमित और अस्थाई) नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुआई करेंगे। सबसे चौंकाने वाला फैसला आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर किया। आरसीबी की टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार किस तरह से टीम की कप्तानी करते हैं। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे, जबकि 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे। कोलकाता की टीम की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

संजू सैमसन की अंगुली की चोट के कारण रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या पर पिछले सत्र में धीमी ओवर गति के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगा था और इसलिए वह मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को होने वाले इस मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई की कमान संभालेंगे। आईपीएल में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले ऋषभ पंत इस सत्र में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कमान संभालेंगे।

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बने राहुल द्रविड़ – फोटो : @rajasthanroyals 

कुछ टीमों के कोचिंग स्टाफ में भी हुआ बदलाव
आईपीएल में इस बार कुछ टीमों के सहयोगी स्टाफ में भी बदलाव किया गया है। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर पंजाब किंग्स में मुख्य कोच बन गए हैं। पोंटिंग की जगह हेमांग बदानी को दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच बनाया गया है। केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स में मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में शामिल हो गए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स में लौट आए हैं। पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद यह आईपीएल में उनका पहला कोचिंग कार्यकाल है। लंबे समय तक चेन्नई की तरफ से खेलने वाले और सीएसके के गेंदबाजी कोच रह चुके ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर होंगे। वह गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो अब भारत के मुख्य कोच हैं।

IPL 2025: Three new rules that will double excitement of IPL 18th season, eyes on seven new IPL captains

धोनी और बुमराह – फोटो : IPL/BCCI 

कुछ बड़े खिलाड़ी चोटिल तो कुछ के संन्यास की चर्चा

  • जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ है। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापस लौटे इस तेज गेंदबाज की फिटनेस का अभी आकलन किया जा रहा है।
  • वहीं, पिछले कुछ वर्षों से महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल से संन्यास को लेकर चर्चा चलती रही है, लेकिन यह 43 वर्षीय खिलाड़ी अब भी चेन्नई की टीम का अभिन्न अंग बना हुआ है। उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है।
  • धोनी से ठीक 30 साल छोटे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कितने मैच में खेलने का मौका मिलता है।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी इस बार नजरें रहेंगी। पिछले साल भारत के टी20 विश्व कप में भारत के विजय अभियान का अंग रहे इन दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद सबसे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह पहली बार टी20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
  • कोलकाता और बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच में सभी की निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर टिकी रहेंगी। उनका सामना कोहली और फिल सॉल्ट जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से होगा। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।