आईपीएल के उद्घाटन मैच पर मंडराए संकट के बादल; कोलकाता में भारी बारिश का अलर्ट

KKR vs RCB Kolkata Weather: Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Pitch Report Eden Gardens

कोलकाता। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच से आईपीएल 2025 में अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले उद्घाटन समारोह भी होना है जिसमें मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मैच से ठीक पहले मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। 

मौसम विभाग के अलर्ट ने बढ़ाई चिंता
केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाना है। इस मैच के लिए प्रशंसकों में काफी दीवनगी देखने को मिल रही है। कोलकाता के फैंस भले ही घरेलू मैदान पर टीम को विजयी शुरुआत करते हुए देखना चाहेंगे, लेकिन मैच में विराट कोहली का क्रेज भी देखने मिलेगा। इन सभी चीजों के बीच मौसम विभाग के अलर्ट ने प्रशंसकों में चिंता पैदा कर दी है। 

केकेआर-आरसीबी मैच बारिश में धुलेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में बारिश की संभावना जताई है। यहां तक कि 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को कोलकाता में बारिश होने की संभावना 74 प्रतिशत है, जबकि पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। शाम होते-होते बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है। अगर बारिश हुई तो आईपीएल 2025 के पहले मैच में खलल पड़ सकता है। केकेआर और आरसीबी के बीच मैच का नतीजा निकल पाएगा इसे लेकर कुछ भी कहना कठिन है। वहीं, शाम के समय उद्घाटन समारोह भी होना है, लेकिन बारिश हुई तो इसमें भी व्यवधान पड़ सकता है। 

कोलकाता में होने वाले एक मैच को रिशेड्यूल कराने की बात भी चल रही है। दरअसल, छह अप्रैल को केकेआर का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से ईडेन गार्डेंस पर होना है, लेकिन इसे गुवाहाटी शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि कोलकाता पुलिस ने शहर में राम नवमी जश्न का हवाला देते हुए सुरक्षा देने में असमर्थता व्यक्त की है। इसकी जानकारी खुद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से दी थी।