विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा बदलाव! टीमों को बोनस अंक देने पर हो सकता है विचार, जानें पूरा मामला

Bonus point system to be pondered over for WTC 2025-27 cycle

दुबई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) को और रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी इसकी प्रणाली में और संशोधन करने पर विचार कर रहा है। इसके तहत टीमों को बोनस अंक देने पर भी विचार हो रहा है। ऐसा तब होगा जब कोई टीम विपक्षी पर बड़ी जीत हासिल करेगी। आईसीसी का मानना है कि इससे मुकाबले और प्रतिस्पर्धी और दिलचस्प होंगे।

नए नियम में क्या होगा?
मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रक्रिया में किसी टीम को टेस्ट मैच जीतने पर 12 अंक, टाई पर 6 अंक और ड्रॉ पर 4 अंक दिए जाते हैं, लेकिन नए नियम में आईसीसी उन टीमों को अतिरिक्त अंक देने पर विचार कर रहा है जो पारी के अंतर या बड़े अंतर से जीत दर्ज करती हैं। आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, बोनस अंक दिए जाने पर पिछले काफी समय से विचार किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे मौकों पर अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए, क्योंकि घर में भारत को हराना आसान नहीं है।’ ऐसे में अगर बोनस पॉइंट सिस्टम लागू होता है तो इससे टेस्ट क्रिकेट और प्रतिस्पर्धात्मक बन जाएगा। इससे टीमों और आक्रामक होकर खेलती दिखेंगी।

अगर यह नया नियम लागू होता है तो इसका आगाज आगामी भारत-इंग्लैंड सीरीज से होगा। इसी सीरीज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच इस दौरान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वहीं, इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।