कोरबा: जांच टीम ने पार्षदों से पूछा- आधिकारिक उम्मीदवार को वोट क्यों नहीं दिया?; राष्ट्रीय संगठन को देंगे रिपोर्ट

Investigation into clash between BJP leaders during the chairman election in municipal corporation in Korba


कोरबा। कोरबा नगर निगम में सभापति चुनाव विवाद की जांच के लिए भाजपा की तीन सदस्यीय टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में टीम ने पार्षदों के बयान दर्ज किए।

जांच टीम पार्षदों से पूछ रही है कि उन्होंने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को वोट क्यों नहीं दिया। साथ ही हितानंद और बद्री अग्रवाल के बीच वायरल हुए ऑडियो की भी जांच की जा रही है।

टीम अपनी जांच रिपोर्ट पहले प्रदेश संगठन को सौंपेगी। फिर यह रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन को भेजी जाएगी।

सभापति चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार की हार के बाद यह विवाद की स्थिति बनी है। भाजपा ने हितानंद अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था।

लेकिन पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़े नूतन सिंह ठाकुर ने 33 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। हितानंद को केवल 18 वोट मिले। संगठन के निर्णय तक जिले की राजनीति में यह तनाव बना रहेगा।

जांच टीम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक रजनीश सिंह और श्रीनिवास शामिल हैं। टीम का स्वागत भाजपा नेता गोपाल मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह, वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने किया।