NZ vs PAK: लगातार दूसरा टी20 मैच हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से दर्ज की जीत; बनाई 2-0 की बढ़त

NZ vs PAK: Pakistan lost second consecutive T20 match New Zealand won by five wickets took a 2-0 lead

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान क्रिकेट हर नए दिन के साथ दम तोड़ता जा रहा है। मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सलमान आघा की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने  पांच विकेट गंवाकर 137 रन बनाए और 11 गेंदों के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले कीवियों ने पाकिस्तान को नौ विकेट से मात दी थी।