कोरबा: पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद बोले-‘ऑडियो की कराई जाए जांच, मुझे फंसाने और छवि धूमिल करने की हो रही साजिश’

Hitanand Agarwal statement has come out regarding viral audio

कोरबा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके खास सहयोगी बद्री अग्रवाल के वायरल ऑडियो को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस घटना के बाद हितानंद अग्रवाल का बयान सामने आया है। हितानंद ने कहा कि इस ऑडियो की जांच कराई जाए। मुझे फंसाने और मेरी छवि धूमिल करने साजिश की जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने बालको थाना पुलिस से की है।

आज इस मामले को लेकर भाजपा की जांच टीम कोरबा पहुंचने वाली है। पार्षदों का बयान और दोनों ही पक्ष से पूछताछ की जाएगी। हितानंद अग्रवाल ने कहा मेरा परिवार जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़ा हुआ है। मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने वायरल ऑडियो क्लिप को एक यूट्यूब पत्रकार और कुछ तथाकथित नेताओं की साजिश बताया है। उन्होंने कहा सभापति चुनाव और पूर्व की बातों को लेकर ऑडियो क्लिप तैयार किया गया है। जिसे अब वायरल किया जा रहा है। 

वायरल ऑडियो जिसमें लेनदेन की बात की जा रही है। ये ऑडियो और प्रकाशित खबर पूरी तरह से पैसे लेकर छवि धूमिल करने के इरादे से बनाई गई है। अग्रवाल ने कहा कि ऑडियो ऐसे समय पर वायरल किया गया है, जब सभापति चुनाव में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए भाजपा संगठन द्वारा बनाई गई जांच समिति जिले के प्रवास पर है।

संबंधित पत्रकार कोरबा में भाजपा के बीच में तनाव की स्थिति निर्मित करना चाहते हैं। जिससे भाजपा में गुटबाजी हावी हो| मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल का कहना है कि कोरबा में कुछ लोग हैं, जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि हितानंद अग्रवाल की छवि धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। 

पत्रकार को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा जायेगा
वायरल ऑडियो क्लिप देखने के बाद मेरे द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें मेरी आवाज का गलत उपयोग किया गया है। मेरी आवाज को कांट-छांट कर जनता के सामने परोसा गया है। मैं उन लोगों के खिलाफ नोटिस भेजूंगा।