
कोरबा। कोरबा जिले के पांच नगरीय निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष में कब्जा जमाने के बाद कटघोरा नगर पालिका परिषद में आज भाजपा को निराशा हाथ लगी है. अध्यक्ष पद के बाद आज उपाध्यक्ष के चुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मार ली. उपाध्यक्ष बनने के बाद लालबाबू ठाकुर ने अध्यक्ष राज जायसवाल को चाचा बताते हुए कहा कि नगर पालिका में आज चाचा-भतीजा की जोड़ी बनी है.
बता दें कि कटघोरा नगर पालिका में 15 पार्षदों में 9 पार्षद कांग्रेस के, तो भाजपा के 5 और एक निर्दलीय पार्षद हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी और वार्ड नं 8 के पार्षद लालबाबू ठाकुर 9 मतों से जीत हासिल कर उपाध्यक्ष बने. उनकी इस जीत से कांग्रेस समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला. पीठासीन अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ. वार्ड नं 8 के पार्षद ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीत हासिल की है.
जीत हासिल करने के बाद लालबाबू ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेरी जीत में अध्यक्ष राज जायसवाल का बड़ा योगदान रहा है. नगर पालिका में चाचा-भतीजा की जोड़ी बनी है. हम लोग एक ही वार्ड से आते हैं, और हम लोग आने वाले पांच सालों में नगर की जनता का जो भी अविलाषा, उम्मीद है, भरोषा है, उसको पूरा करेंगे. किसी भी प्रकार से कोई द्वेषभाव नहीं रहेगा, सभी वार्डों में काम होगा, और अच्छे से काम करेंगे.