WPL: मुंबई की धाकड़ बल्लेबाज के सिर पर सजी ऑरेंज कैप, बनाए 500+ रन; न्यूजीलैंड की इस गेंदबाज ने जीती पर्पल कैप

Wpl 2025 Purple Cap Orange Cap Check Bowlers batters List With Most Wickets Top run scorers leaderboard

मुंबई। नेट सिवर ब्रंट के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। इसी के साथ मुंबई एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में कामयाब हुई। टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 141 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को पहले संस्करण के फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। बहरहाल, हम यहां आपको इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के विषय में बताएंगे। आइये जानते हैं…

नेट सिवर ब्रंट ने जीती ऑरेंज कैप
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज को फाइनल के बाद ऑरेंज कैप दी जाती है। इस मामले में शीर्ष पर मुंबई इंडियंस की धाकड़ बल्लेबाज नेट सिवर ब्रंट रहीं। इंग्लैंड की 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 10 पारियों में पांच अर्धशतकों की मदद से 523 रन बनाए। मौजूदा सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80* का रहा। दूसरे स्थान पर आरसीबी की एलिस पेरी रहीं जिन्होंने 372 रन बनाए।

महिला प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेट10050
नेट सिवर-ब्रंट (MI)10523152.4705
एलिसे पेरी (RCB)8372148.8004
हीली मैथ्यूज (MI)10307122.8003
शेफाली वर्मा (DC)9304152.7601
हरमनप्रीत कौर (MI)10302154.8703

अमेलिया कर ने अपनी ही टीम की साथी को पीछे छोड़कर जीती पर्पल कैप
जिस तरह से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज को ऑरेंज कैप थमाई जाती है ठीक उसी तरह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज पर्पल कैप की दावेदार होती है। न्यूजीलैंड की 24 वर्षीय ऑलराउंडर अमेलिया कर ने अपनी साथी खिलाड़ी हीली मैथ्यूज को पीछे छोड़कर पर्पल कैप हासिल कर ली। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहीं। उन्होंने 7.75 के इकोनॉमी रेट से 18 विकेट हासिल किए । वहीं, मुंबई की हीली 8.22 इकोनॉमी से 18 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं।

महिला प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

खिलाड़ीमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीइकोनॉमी
अमेलिया कर (MI)10185/387.75
हीली मैथ्यूज (MI)10183/168.22
जेस जोनासन (DC)8134/318.24
जॉर्जिया वेयरहम (RCB)8123/218.79
नेट सिवर-ब्रंट (MI)10123/187.94