कोरबा: कार से टकराई बाइक, 3 दोस्तों की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे तीनों; कार के भी परखच्चे उड़े

कोरबा। जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन सुबह तीनों एक ही बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

शनिवार को यह हादसा जटगा चौकी इलाके में हुआ। इस टक्कर में कार भी बुरी तरह डैमेज हो गई, साथ ही कार चालक भी घायल हुआ है।

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई - Dainik Bhaskar

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई

तीनों बचपन के दोस्त थे

पुलिस के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही गांव बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। वहीं से वे जटगा की तरफ जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों मौके पर मौत हो गई। वहीं वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी

घटना के बाद राहगीरों ने 112 और जटगा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। हादसे में बाइक और कार दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतकों के नाम

  1. ननकू उर्फ अखलेश्वर (18 साल)
  2. आदित्य धोबी (21 साल)
  3. सूरज कंवर (21 साल)
तेज रफ्तार कार बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी - Dainik Bhaskar

तेज रफ्तार कार बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी

तेज रफ्तार के कारण हादसा

जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण यह हादसा हुआ। घायल कार चालक जटगा का रहने वाला है। उसके कंधे पर चोट आई है। जहां अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

एक ही गांव के रहने वाले तीनों युवकों की मौत हो गई - Dainik Bhaskar

एक ही गांव के रहने वाले तीनों युवकों की मौत हो गई