
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार 12 मार्च को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बैठक शाम 6 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी। विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई के बाद सभी मंत्रियों को CM हाउस पहुंचने कहा गया है। होली से ठीक पहले हो रही इस बैठक में अहम फैसले होंगे।
माना जा रहा है कुछ विभागों के संशोधन विधेयक इस बैठक में आ सकते हैं। ताकि विधानसभा में इन विधेयकों को पेश किया जा सके। CM हाउस की ओर से सभी विभागों के अफसरों को भी बुलावा भेजा गया है। बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हो सकती है।