
कोरबा । कोरबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई हैं। केंद्रों को बंद कर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ओपन थिएटर मैदान पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद वे रैली के रूप में कलेक्ट्रेट मुख्य मार्ग तक पहुंचीं।
संगठन की जिला अध्यक्ष वीणा साहू ने बताया कि पेंशन कटौती के साथ सरकारी कर्मचारी का दर्जा और दूसरी सुविधा देने की मांग सरकार से की जा रही है। इसके अलावा हमारी और भी मांगें हैं, जिन पर सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चित्रा मानिकपुरी ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कलेक्ट्रेट से अधिकारी मौके पर पहुंचे और ज्ञापन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन को आगे भेज दिया जाएगा।