
कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जेसीआई कोरबा सेंट्रल के जेसीरेट विंग द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास, मिशन रोड में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रेरित करना, आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन देना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था।

इसमें डॉ. श्रीमती ज्योतिबाला ने छात्राओं को पी.सी.ओ.डी. एवं मानसिक स्वास्थ के बारे में जागरूक किया, साथ ही उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक कोरबा के अधिकारिओं द्वारा बैंकिंग एवं ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में अवगत करवाया एवं जेसीरेट पूर्व अध्यक्षा श्रीमती विदिशा बरनवाल द्वारा छात्राओं को जुम्बा करवाया गया| इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा और कौशल विकास सबसे महत्वपूर्ण हथियार हैं। छात्राओं ने इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे एक महत्वपूर्ण सीख के रूप में लिया। छात्रावास के 200 से ज्यादा छात्राओं ने इस प्रशिक्षण का लाभ लिया|
इस कार्यक्रम के दौरान जेसीरेट पूर्व अध्यक्षा सुमन केडिया, मंजू केडिया, मुक्ता अग्रवाल, शीतल जालान, भावना रैकवार, जेसीआई के अध्यक्ष सी.ए. अभिषेक अग्रवाल, जेसीरेट अध्यक्षा सी.ए. आयुषी अग्रवाल, जेसीरेट रजनी अग्रवाल, लीजेंड से जेसी सुरेश चावलानी सहित अन्य गणमान्य अतिथि तथा जेसीआई के सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार ज्ञापन जेसीरेट सचिव अंशु अग्रवाल दिया|