
अंबिकापुर। अंबिकापुर से लापता छात्रा खुशी दुबे के हैदराबाद में होने का पता चला है। छात्रा बी.कॉम सेकेंड ईयर में पढ़ती है। वह शनिवार को गर्ल्स पीजी कॉलेज गई थी, जहां से उसने अपने भाई को फोन कर कहा कि, मुझे किडनैप कर लिया गया है। घटना मणिपुर थाने इलाके की है।
बताया जा रहा है कि, परिवार वाले उसकी शादी करने वाले थे, लेकिन छात्रा शादी नहीं करना चाहती थी। ऐसे में उसने खुद के अपहरण की साजिश रची। उसके अपहरण को लेकर कोई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को नहीं मिला है।हालांकि छात्रा के हैदराबाज में होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एएसपी अमोलक सिंह ने कहा कि, पूरी जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं।
अब जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बौरीपारा की रहने वाले बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा खुशी दुबे शनिवार को राजमोहनी देवी पीजी कॉलेज गई थी। उसने दोपहर में परिजनों को कॉल कर जानकारी दी कि, कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया है। फिर फोन बंद हो गया। जिसके बाद छात्रा के भाई ने शाम को मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
छात्रा के ट्रेन में होने की खबर
बताया गया है कि, हैदराबाद में छात्रा की दीदी रहती है। वह ट्रेन से हैदराबाद पहुंच रही है। छात्रा के साथ उसकी एक सहेली भी गई है। हालांकि पुलिस अधिकृत रूप से इसकी सूचना मिलने का इंतजार कर रही है।
जिस पर था शक उसे परिजन ने पीटा भी
दरअसल, छात्रा का प्रोटीन पाउडर के कारोबार को लेकर एक युवक से लेन-देन का विवाद था। छात्रा के परिजनों के अनुसार, युवक ने छात्रा को धमकी भी दी थी। युवती लापता हुई तो परिजनों को उस युवक पर ही शक हुआ, परिजनों ने युवक की पिटाई भी कर दी। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। हालांकि युवक की तरफ से रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है।
परिजनों ने ली राहत की सांस
छात्रा के हैदराबाद पहुंचने की सूचना पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। छात्रा की मां ने बताया कि, 2.36 बजे खुशी ने अपने भाई को कॉल कर खुद को बचाने की गुहार लगाई थी। बताया था कि, कार सवार कुछ लोग उसे अपहरण कर ले जा रहे हैं।