आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने लगाए सर्वाधिक छक्के, गेल को पछाड़ा

IND vs NZ Final Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Most Sixes in Run Chase ICC ODI Events Records

दुबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 41 गेंद में वनडे करियर का 58वां अर्धशतक लगाया और खिताबी मैच में अपना दम दिखाया। 

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने पहले ही ओवर में शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 27वें ओवर में रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्टंप हो गए। वह 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए।

छक्का लगाने के मामले में आगे निकले रोहित
रोहित का बल्ला वनडे प्रारूप में जमकर चलता है और ऐसा ही इस बार भी देखा गया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले रोहित के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी, लेकिन समय पर कप्तान ने बल्ले से अपना दम दिखाया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के लगाए और आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित से पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने इस दौरान 32 छक्के लगाए थे। रोहित ने 33वां छक्का लगाते हुए गेल को पीछे छोड़ दिया। 

गिल के साथ की शानदार साझेदारी
कप्तान रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। भारत को 19वें ओवर में पहला झटका लगा। शुभमन गिल 50 गेंद में एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप्स ने हवा में उड़कर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। रोहित और गिल के बीच यह साझेदारी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किसी सलामी जोड़ी की दूसरी शतकीय साझेदारी है। रोहित और गिल से पहले सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 141 रनों की साझेदारी हुई थी। वहीं, 2017 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अजहर अली और फखर जमां ने 128 रनों की साझेदारी की थी।

रोहित ने गांगुली की बराबरी की
इसी के साथ हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले सौरव गांगुली ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 2002 में भारत के खिलाफ 74 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61* रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वह चौथे पायदान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि हिटमैन की 76 रनों की पारी किसी भी वनडे फाइनल में सर्वोच्च रनों की पारी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन था, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉमनवेल्थ सीरीज (2008) में बनाया था।