छत्तीसगढ़: ओडिशा जा रही कार खड़े ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 4 घायल, घूमने जा रहे थे सभी

महासमुंद में दर्दनाक सड़क हादसा

महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 पर मंगई माता के पास रविवार सुबह खड़े ट्रक से वेगनआर कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 4 अन्य लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान पीढ़ी निवासी मुरारी चंद्राकर (49) और हर्ष चंद्राकर (27) के रूप में हुई है। सभी लोग तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीढ़ी से ओडिशा दर्शन के लिए जा रहे थे।

 - Dainik Bhaskar

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज

पटेवा पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। वेगनआर कार (CG-06 HC 8200) खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।

घायलों को पहले तुमगांव उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दो गंभीर घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। उमेश चंद्राकर (39) समेत एक अन्य घायलों का इलाज तुमगांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया। मामले की जांच जारी है।

 - Dainik Bhaskar