
कोरबा। कोरबा के श्री सप्तदेव मंदिर में फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमीं के शुभ अवसर पर मॉं श्री राणीसती दादी का भव्य मंगलपाठ अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर “दादी की बेटियां” ग्रुप की 100 से अधिक महिलाओं ने नथ, चूड़ा, चुनरी सहित संपूर्ण परिधान में उपस्थित होकर संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया। एक लय एवं राग में गाए गए इस मंगलपाठ ने उपस्थित भक्तजनों का मन मोह लिया। मंगलपाठ दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चला, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इसके पश्चात, मंदिर में आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की गई। 11 मार्च को श्री श्याम जी की बारस उत्सव एवं 15 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम के समापन पर सायं 5:00 बजे आरती की गई एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए “दादी की बेटियां” ग्रुप सहित सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।