
बिलासपुर । बिलासपुर नगर निगम के सभापति का ऐलान हो गया है। भाजपा चयन समिति ने विनोद सोनी के नाम पर मुहर लगाई है। अब से कुछ देर बाद नामांकन होगा। अल्प बहुमत के कारण सभापति के लिए कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया। विनोद सोनी का निर्विरोध निर्वाचन होगा, जिसके बाद अपीलीय समिति के लिए निर्वाचन होगा।
पार्षदों ने सभापति तय करने के लिए अपने नेताओं पर भरोसा जताया। अब सभापति के लिए पूरे 70 वार्ड के पार्षद वोटिंग करेंगे। निगम में भाजपा के 49 पार्षद जीते हैं। ऐसे में तय है कि भाजपा के ही सभापति प्रत्याशी जीत होगी।
बता दें कि विनोद सोनी के साथ ही विजय ताम्रकार, बंधु मौर्य और तिलक साहू का नाम चल रहा था। लेकिन, संगठन ने रायशुमारी कर नाम तय कर लिया है।
शनिवार को सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही का विवरण दिया जाएगा। दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। शाम 5 से 5.30 तक का समय नाम वापसी के लिए रहेगा।”
शाम 5.30 से 6.30 बजे तक सभापति और 4 सदस्यीय अपीलीय समिति के लिए निर्वाचन होगा। शाम 6.30 बजे निर्वाचित सभापति और निर्वाचित अपीलीय सदस्यों की घोषणा की जाएगी। पूरे निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण होंगे।
कांग्रेस के 18 पार्षद हैं, लेकिन चुनाव सभापति के लिए पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारा। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि इस संबंध में सम्मेलन से पहले पार्षद और संगठन पदाधिकारियों की बैठक कर रणनीति बनी है।
भाजपा की ओर से सिर्फ एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, इसलिए बहुमत के आधार पर भाजपा से ही सभापति बनेंगे। इसके लिए भाजपा के नेता सभी भाजपा पार्षदों की बैठक लेंगे और उन्हें निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।